चुनावी विश्लेषण कर रहे नक्सली
जगदलपुर | संवाददाता: चुनाव से पहले लोगों को वोट न देने की अपील करते रहे नक्सली अब ग्रामीणों से उनकी मतदान संबंधी जानकारी लेने में जुटे हैं.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों की बारसूर एरिया कमेटी ने लोहंडीगुड़ा इलाके के आधा दर्जन गावों में ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक लेकर उनके द्वारा हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों की वोटिंग के दौरान किए मतदान के बारे में जानकारी प्राप्त की है.
नक्सलियों ने ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों से यह पूछा है कि उन्हें किस दल को वोट दिया है. इसके अलावा नक्सलियों ने उन ग्रामीणों के बारे में भी जानकारी ली है जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया.
आम तौर पर चुनाव बहिष्कार की मांग करने वाले और वोट देने पर उंगली काटने की धमकी देने वाले नक्सलियों के इस बदले रुख को लेकर लोहंडीगुडा इलाके के ग्रामीण भयभीत हैं. डर के वातावरण के बीच ग्रामीणों के लिए राहतभरी खबर यह है कि नक्सलियों ने जानकारी लेने के बाद किसी भी ग्रामीण को नुकसान नहीं पहुँचाया है.