पास-पड़ोस

ओडिशा में नक्सल आत्मसमर्पण

भुवनेश्वर | एजेंसी: मल्कानगिरि में 10 नक्सलियों ने आत्म समर्पण कर दिया है. पुलिस ने बताया कि इन नक्सलियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं.

पुलिस अधिकारी के. सिवा सुब्रमणि ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों की उम्र 21 से 30 साल के बीच है. नक्सलियों ने राजधानी भुवनेश्वर से 620 किलोमीटर दूर मल्कानगिरी जिला मुख्यालय में पुलिस के समक्ष हथियार सौंप दिए.

सुब्रमणि ने कहा कि 10 में से पांच नक्सली बारूदी सुरंग विस्फोट, आगजनी और पुलिस पर हमले जैसी कई वारदातों में संलिप्त रहे हैं. उनमें से एक स्थानीय नक्सली इकाई का एरिया कमांडर भी रहा है.

उन्होंने बताया कि बाकी के उग्रवादी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, माओवादी की नागरिक सेना समिति के सदस्य रहे हैं, जो संगठन को जरूरत के सामान मुहैया कराते थे.

आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों में से कुछ ने पुलिस को बताया कि संगठन के पुराने और वरिष्ठ सदस्य उनका शोषण करते थे और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अपनी सुरक्षा के लिए ढाल के रूप में हमेशा उनका प्रयोग करते थे.

error: Content is protected !!