छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ को 228 cr की सहायता

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ को केन्द्र से 228.56 करोड़ रुपयों की अतिरिक्त सहायता दी जायेगी. केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को इसकी मंजूरी दे दी है. छत्तीसगढ़ के 8 जिलें नक्सल प्रभावित हैं. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने 28.57 करोड़ रुपये प्रति जिलों के हिसाब से यह अतिरिक्त सहायता आवंटित की है.

गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के अलावा झारखंड को 35 जिलों के लिये 457.12 करोड़ रुपये, बिहार को 6 जिलों के लिये 171.42 करोड़ रुपये, ओडिशा को 2 जिलों के लिये 57.14 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना राज्यों में से प्रत्येक को 28.57 करोड़ रुपये अतिरिक्त आवंटित किये हैं.

केन्द्र सरकार ने नक्सल प्रभावित सात राज्यों को कुल 1000 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं.

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में पिछले 10 सालों में नक्सलवाद के कारण कुल 2324 जानें गई हैं. जिसमें 702 नागरिक, 870 सुरक्षा बलों के जवान व अधिकारी तथा 752 नक्सलवादी शामिल हैं.

error: Content is protected !!