नक्सली कमांडर का आत्मसमर्पण
हैदराबाद | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ तथा आंध्र का ईनामी नक्सली आयुत ने हैदराबाद में हथियार सह आत्मसमर्पण कर दिया है. इसे नक्सलियों के लिये बड़े धक्के के रूप में देखा जा रहा है. हार्डकोर नक्सली कमांडर दंडकारण्य जोनल कमेटी का सचिव था. आयुत पर छत्तीसगढ़ में 25 लाख तथा आंध्र प्रदेश में 20 लाख का ईनाम घोषित था.
आयुत ने एके-47 राइफल के साथ आत्मसमर्पण किया है. बताया जा रहा है कि अपने खराब स्वास्थ्य के कारण उसने आत्मसमर्पण किया है.
हार्डकोर माओवादी आयतु दंडकारण्य जोनल समिती का सदस्य और गडचिरोली जिले का प्रभारी है. 2009 मे गड़चिरोली जिले मे 52 पुलिसवालो की जो हत्याए हुई वह उन घटनाओ का मास्टरमाईंड है.
आयतु वारंगल जिले के निवासी है इसका नाम अशोक गजार्ला भी है. इसके तीन भाई नक्सल मुवमेंट मे है.