छत्तीसगढ़

एनआईए करेगी नक्सली हमले की जांच

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हुए नक्सली हमले की जांच एनआईए करेगी. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ राज्यपाल की बैठक में यह तय किया गया है. माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में एनआईए की टीम छत्तीसगढ़ पहुंच कर जांच शुरु कर देगी.

केंदीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि मैंने रमन सिंह से बात की है और वह इस केंदीय एजेंसी से जांच पर सहमत हो गए हैं. उन्होंने केंदीय गृह सचिव आरके सिंह से इस मामले में आगे बढ़ने को कहा है.

गौरतलब है कि शनिवार की शाम जगदलपुर से 47 किलोमीटर दूर दरभा के झीरमघाट में नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं के काफिले को घेरकर हमला कर दिया. बारूदी सुरंग विस्फोट के बाद फायरिंग में पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा, राजनांदगांव के पूर्व विधायक उदय मुदलियार और स्थानीय नेता गोपी माधवानी समेत 16 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल समेत दो दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गये थे.

शनिवार को यह खबर आई थी कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल और उनके बेटे दिनेश पटेल का अपहरण किया गया है लेकिन रविवार को इन दोनों का भी शव बरामद कर लिया गया. नंद कुमार पटेल और उनके बेटे का जब नक्सलियों ने अपहरण किया था, उस समय पहाड़ी की ओर से चार गोलियां चलने की आवाज आई थी. नंद कुमार पटेल के पीएसओ दशाराम सिन्हा ने इसकी पुष्टि की थी. माना जा रहा है कि पटेल और उनके बेटे की नक्सलियों ने कल ही हत्या कर दी थी.

इधर इस घटना में मारे जाने वालों की संख्या 29 हो गई है. घटना में घायल विद्याचरण शुक्ल की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. उनकी किडनी और फेफड़े में गोली लगी है.उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस घटना में मारे गये कई नेताओं का अंतिम संस्कार सोमवार को किया जायेगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल और उनके बेटे दिनेश पटेल का अंतिम संस्कार सोमवार को रायगढ़ के नंदेली गांव में किया जायेगा, जहां कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी भी शामिल होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!