नक्सली हमले में 26 जवान मारे गये
सुकमा | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में माओवादी हमले में 26 जवान मारे गये हैं.
मारे गये जवान सीआरपीएएफ की 74वीं बटालियन के हैं. इस हमले में बड़ी संख्या में जवान घायल भी हुये हैं, जिन्हें स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद रायपुर के लिये रवाना किया गया है.
पुलिस के अनुसार चिंतागुफा से बुर्कापाल तक सड़क बन रही है, जिसमें लगे हुये लोगों की सुरक्षा के लिये सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई थी. दोपहर एक बजे के आसपास जब जवानों की एक टुकड़ी रोड ओपनिंग के लिये निकली हुई थी, उसी समय माओवादियों ने हमला किया.
हमला इतना जोरदार था कि जवानों को संभलने का मौका नहीं मिला और 26 जवान मौके पर ही मारे गये. मारे गये जवानों का हथियार भी माओवादी अपने साथ लूट कर ले गये.
सुकमा माओवादियों के निशाने पर रहा है और कुछ समय पहले भी माओवादियों ने हमला कर 12 जवानों को मार डाला था.