छत्तीसगढ़ में माओवादी हमला, 11 शहीद
दंतेवाड़ा | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में माओवादियों के हमले में डीआरजी के 10 जवानों की मौत हो गई. इस हमले में एक वाहन के चालक के भी मारे जाने की खबर है.
सूत्रों के अनुसार दंतेवाड़ा के अरनपुर क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की खबर के बाद दन्तेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था. इस अभियान में मदद के लिए बाद में कुछ और जवानों को भेजा गया.
यही जवान जब ऑपरेशन के बाद वापस आ रहे थे, तभी उनका वाहन माओवादियों की आईईडी की चपेट में आ गया. माओवादियों ने बाद में इस वाहन पर बम भी फेंके.
माओवादियों के इस हमले में 10 जवान और वाहन चालक की मौत हो गई.
इस घटना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है.
दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है।
हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 26, 2023