राष्ट्र

नक्सलियों से निपटने सर्वदलीय बैठक

नई दिल्ली | संवाददाता: बस्तर के दरभा में कांग्रेसियों पर हुये नक्सली हमले के बाद मनमोहन सिंह सोमवार को सर्वदलीय बैठक में नक्सलियों से निपटने के मुद्दे पर रणनीति बनाएंगे.

इससे पहले शुक्रवार को आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा था कि अनवरत अभियान और विकास के मुद्दों के समाधान वाली सरकार की द्विसूत्री नक्सल विरोधी रणनीति को मजबूत किए जाने की जरूरत है. यूपीए समन्वय समिति की पांच जून की बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि छत्तीसगढ़ की घटना ‘लोकतांत्रिक व्यवस्था पर प्रहार’ है और समस्या से निपटने में सभी पार्टियों की साझेदारी की दरकार है.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 25 मई को हुए हमले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, उनके बेटे दिनेश, पार्टी के आदिवासी नेता महेंद्र कर्मा और पूर्व विधायक उदय मुदलियार सहित 30 लोग मारे गए थे. हाईकोर्ट के जज के अलावा इस मामले की जांच एनआईए कर रही है.

error: Content is protected !!