सामूहिक दुष्कर्म: केन्द्र ने महाराष्ट्र से रिपोर्ट मांगी
नई दिल्ली | एजेंसी: केन्द्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार से मुंबई के परेल इलाके में एक फोटो पत्रकार के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर रिपोर्ट तलब किया है. केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री आर.पी.एन. सिंह ने कहा है कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर तत्काल कानूनी कार्यवाही शुरु किया जाये. सिंह ने कहा, “यह अत्यधिक दुर्भाग्यपूर्ण है. हमने राज्य सरकार से एक विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है.”
ज्ञात्वय रहे कि मुंबई की एक अंग्रेजी पत्रिका में कार्यरत एक 22 वर्षीया फोटो पत्रकार के साथ शक्ति मिल के परिसर में सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उसके पुरुष सहकर्मी को बुरी तरह पीटा गया था. पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों को हिरासत में लिया है.
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. जब दिल्ली में 23 दिसंबर को दुष्कर्म हुआ था तो कुछ दिनों के भीतर ही संसद में एक नया कानून प्रस्तावित कर दिया गया था. मुझे उम्मीद है कि इसे शीघ्र ही लागू किया जाएगा.” इससे पहले सभी दलों के नेताओं ने इस घटना की निंदा की. कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, “हमारा देश महिलाओं और बच्चों की असुरक्षा को सहन नहीं कर सकता.”