तकनीक

जल्द शुरु होगीं राष्ट्रीय ई-लाइब्रेरी

नई दिल्ली | एजेंसी: स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कहा कि सभी को अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही एक ऑनलाइन लाइब्रेरी लांच करेगी. शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए आयोजित समारोह में स्मृति ने कहा, “शिक्षा के क्षेत्र में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग की काफी संभावना है.”

उन्होंने कहा, “हम जल्द ही एक राष्ट्रीय ई-लाइब्रेरी लांच करेंगे, जहां सभी के लिए अध्ययन सामग्री उपलब्ध होगी.”

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक लाइब्रेरी एक डिजीटल पुस्तकालय है, जो स्वतंत्र साधन होगी. यह देश के सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध होगी.

error: Content is protected !!