राष्ट्र

मोदी का कर्नाटक में विरोध

बेंगलुरु: नरेंद्र मोदी को धनपतियों की संस्थाओं और बाबा रामदेव के यहां भले सम्मानपूर्वक बुलाया जा रहा हो लेकिन कर्नाटक में केवल एक चुनावी रैली के लिये पहुंचे मोदी का यहां भारी विरोध हो रहा है. बेंगलुरु सिटी में आयोजित उनके कार्यक्रम का कई संगठनों ने विरोध किया.

बेंगलुरु में कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों के हाथ में ‘डोन्ट डिस्टर्ब कर्नाटक’ जैसे नारे लिख कर प्रदर्शन किया. अलग-अलग संस्थाओं से जुड़े इन लोगों का आरोप था कि नरेंद्र मोदी के गुजरात में सबसे ज्यादा कुपोषण है और लिंगानुपात की हालत चिंताजनक है. ऐसे में उनके विकास का चेहरा उजागर हो गया है.

इन संगठनों ने आरोप लगाया कि गुजरात में जिस तरह के दंगे हुये हैं और उन्हें लेकर जिस तरह से मोदी सफाई देते रहते हैं, वह नाकाफी है. उन्होंने आज तक अपनी सरकार की संलिप्तता को लेकर माफी नहीं मांगी है.

गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही नरेंद्र मोदी ने दावा किया था कि उनके शासन काल में दंगों का नामोनिशान मिट गया है. जबकि 21वी शताब्दी के सबसे भयावह दंगे उनके ही कार्यकाल में गुजरात में हुआ है. इतना ही नहीं, उनकी सरकार की मंत्री को 30 साल कैद की सजा भी सुनाई गई है.

error: Content is protected !!