राष्ट्र

नागालैंड में आतंकी हमला, 8 शहीद

दीमापुर | समाचार डेस्क: नागालैंड में घात लगाकर किए गए आतंकवादी हमले में रविवार को असम राइफल्स के आठ जवान शहीद हो गए. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बल के एक काफिले को निशाना बनाकर ताकतवर विस्फोट किया. घटना मोन जिले के चांगलांग सू इलाके में अपराह्न 2.30 बजे घटी.

एक अधिकारी ने बताया, “असम राइफल्स के जवानों को लेकर एक वाहन और एक पानी का टैंकर निकट ही पानी लेने गया था. चांगलांग सू में आतंकवादियों ने पहले वाहन पर उन्नत विस्फोटक उपकरण, आईईडी से ताकतवर विस्फोट किया और उसके बाद अंधाधुंध गोलबारी की.”

अधिकारी ने बताया कि वाहन में असम राइफल्स के 20 से अधिक जवान थे.

उन्होंने बताया, “हमारे जवानों ने भी जवाब हमला किया, लेकिन हमारे आठ जवान मौके पर ही शहीद हो गए तथा चार अन्य जख्मी हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है तथा घटना स्थल के आस-पास एक अभियान शुरू कर दिया गया है.”

असम राइफल्स के अधिकारियों को हमले के पीछे नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-खापलांग का हाथ होने का संदेह है.

error: Content is protected !!