रायपुर में नड्डा बोले- अब कांग्रेस का खोटा सिक्का नहीं चलेगा
रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ सरकार के एक साल पूरे होने पर राज्य की भाजपा सरकार ने राजधानी रायपुर में ‘जनादेश परब’ कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शामिल हुए. उन्होंने साइंस कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को बरगला रही है कि महतारी वंदन योजना बंद हो जाएगी. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि महतारी वंदन योजना तो चलती रहेगी. ये योजना तो बंद नहीं होगी, लेकिन कांग्रेस का भविष्य बंद हो जाएगा. अब कांग्रेस का खोटा सिक्का नहीं चलेगा.
उन्होंने कहा कि यहां की पूर्व भूपेश बघेल की सरकार करप्शन की सरकार थी. भूपेश बघेल हो या राहुल गांधी दोनों सिर्फ धोखा देकर राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रकाश का मजा तभी आता है जब अंधकार की त्रासदी तुम पहचानते हो, जब तक अंधकार नहीं जानोगे तब तक उजाले का मजा नहीं आएगा.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यहां आकर महिलाओं को 72 हजार सालाना देने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय हित को ताक पर रखकर सत्ता की गद्दी पर बैठना चाहती है. हमारी सरकार ने महतारी वंदन योजना से एक-एक हजार देने की बात कही थी. जिसे हमने सरकार में आते ही पूरा किया.
उन्होंने कहा कि आपने जिसे सत्ता में बिठाया है उसके रहने और नहीं रहने से क्या फायदा होता है, इसका भी मूल्यांकन करना चाहिए. बीजेपी सिर्फ विकास की राजनीति करती है. वहीं कांग्रेस पार्टी लोगों का हक छीनकर मेवा खाने का काम करती है. अच्छा हुआ यहां की जनता ने कांग्रेस सरकार को बदल दी. अब समय आ गया है कांग्रेस पार्टी को आराम दो और यहां बैठे लोगों को काम दो. आप याद रखना अगर उजाले को संभाल कर नहीं रखोगे तो अंधेरा आने में देर नहीं लगती.
उन्होंने कहा कि विष्णु देव साय सरकार भूपेश सरकार के समय के भ्रष्टाचारियों को जेल भेज रही है. हमारी पूर्व रमन सिंह सरकार ने सरगुजा से नक्सलवाद खत्म किया था. अब ये सरकार बस्तर से नक्सलवाद को खत्म करने की ओर अग्रसर है.
इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभा को संबोधन देते हुए कहा कि आज से एक साल पहले इसी स्थान पर शपथ समारोह हुआ था. उस समय जनता का जन सैलाब उमड़ा था. कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के बाद जनता आशीर्वाद देने आई थी. मैं देव तुल्य जनता को धन्यवाद देता हूं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 36 वादों में एक भी वादे पूरे नहीं किए. यहां तक कांग्रेस ने गरीबों का घर छिन लिया था. 18 लाख लोगों को पीएम आवास से वंचित कर दिया था.
उन्होंने कहा कि एक साल में हमने प्रदेश को विकसित करने का प्रयास किया. मोदी की गारंटी को आम जनता तक पहुंचाने का काम किया. बीजेपी की सरकार जब तक रहेगी महतारी वंदन योजना का लाभ मिलता रहेगा. आज महतारी वंदन योजना से 70 लाख से ज्यादा माताएं-बहनें लाभान्वित हो रही है. अब तक 6530 करोड रुपए इन 10 महीने में महिलाओं को दिए गए हैं. हमें डबल इंजन की सरकार का भरपूर फायदा मिल रहा है.