बाज़ार

मिंत्रा को पाँच करोड़ डॉलर की फंडिंग

नई दिल्ली | एजेंसी: ई-कॉमर्स पोर्टल मिंत्रा ने हाल में विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी की कंपनी प्रेमजी इनवेस्ट और कुछ अन्य निवेशकों से पांच करोड़ डॉलर (310 करोड़ रुपये) की अतिरिक्त राशि जुटाई है.

मिंत्रा के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश बंसल ने कहा, “नई फंडिंग की बदौलत हम बेहतर अधोसंरचना और बेहतर प्रौद्योगिकी के बल पर अपने कारोबार का विस्तार कर पाएंगे.”

हांगकांग की वित्तीय सेवा कंपनी क्रेडिट लियोनाइस एशिया (सीएलएसए) के एक अध्ययन के मुताबिक ई-कॉमर्स का बाजार अभी तीन अरब डॉलर है, जो अगले पांच साल में बढ़कर 22 अरब डॉलर का हो जाएगा.

बंसल ने कहा, “हम बेहतर कारोबारी मॉडल, उत्पादन इन्नोवेशन और बेहतर नेतृत्व के साथ विकास के अवसरों का दोहन करने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं.”

फैशन ई-रिटेलर मिंत्रा पर आप महिलाओं और पुरुषों के लिए ब्रांडेड जूते, कपड़े और एसेसरीज प्राप्त कर सकते हैं. कंपनी की स्थापना छह साल पहले हुई थी. इसने एसेल पार्टनर्स और टाइगर ग्लोबल जैसी वेंचर फंड कंपनियों से भी पहले 7.5 करोड़ डॉलर का निवेश जुटाया है.

पोर्टल पर 600 ब्रांडों के करीब 50 हजार उत्पाद उपलब्ध हैं और इसे हर माह पांच करोड़ से अधिक हिट मिलता है.

error: Content is protected !!