तकनीक

माईगव वेबसाइट लांच

नई दिल्ली | एजेंसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जनता के लिये माईगव वेबसाइट की शुरुआत की है. जिसके जरिए जनता अपने विचार और सुझाव साझा करने के साथ-साथ देश के शासन में भागीदारी कर पाएगी. इसका यूआरएल है www.mygov.nic.in

प्रधानमंत्री मोदी ने इस वेबसाइट की शुरुआत पर कहा, “सरकार में जन भागीदारी के बिना लोकतंत्र सफल नहीं हो सकता और यह भागीदारी सिर्फ चुनाव तक सीमित नहीं रहनी चाहिए. यह भागीदारी जनता की आकांक्षाओं और जरूरतों को पूरा करने के लिए होनी चाहिए.”

उन्होंने कहा, “यह मंच जनता और सरकार के बीच की खाई पाटेगा.”

वेबसाइट ‘माईगव’ जनता, विशेषकर युवाओं को सरकार से जोड़ेगी ताकि ये देश के विकास में योगदान दे सकें.

‘माईगव’ पर कई थीम पर आधारित चर्चा होगी जहां कई लोग अपने विचार और सुझाव साझा करेंगे. इसके अतिरिक्त किसी भी तरह के विचार पर इस मंच पर चर्चा की जाएगी और इसके बाद रचनात्मक प्रतिक्रिया दी जा सकेगी.

आम जनता इस पर दस्तावेज, केस स्टडीज, तस्वीरें, वीडियो और अन्य कार्य योजना अपलोड कर सकेगी.

एक बयान के अनुसार, “माईगव’ जनता को चर्चा करने और काम करने का अवसर देती है.”

नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर, डिपार्टमेंट और इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी ‘माईगव’ का प्रबंधन करेंगे जो आम जनता को सुशासन से जोड़ेगी.

केंद्रीस संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी, कानून एवं न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी इस वेबसाइट के लांच के मौके पर मौजूद थे.

error: Content is protected !!