कलारचना

मेरी मां..मेरी ताकत: करण जौहर

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: निर्देशक-अभिनेता करण जौहर ने अपनी ताकत का राज अपनी मां बताया है. वहीं अक्षय कपूर में अपनी मां को अपना पहला दोस्त बताया. उसी तरह से प्रियंका चोपड़ा ने मां को अपना ख्याल रखे बिना सबका ख्याल रखने वाला कहा है. इस तरह से बॉलीवुड ने ‘मदर्स डे’ पर मां के साथ इजहारे प्यार किया है. बॉलीवुड हस्तियों ने रविवार को मदर्स डे के मौके पर अपनी मांओं को याद किया और उनके प्रति अपने प्यार का इजहार किया. कई बॉलीवुड हस्तियों ने ट्विटर पर अपनी मांओं के नाम संदेश लिखा-

प्रियंका चोपड़ा : उस सभी मांओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं, जो अपने बारे में सोचे बिना सबका ख्याल रखती हैं और प्यार बांटती हैं. यह प्यार बहुमूल्य है. मां मैं आपसे प्यार करती हूं.

अक्षय कुमार : मेरी सबसे पहली दोस्त को मदर्स डे की शुभकामनाएं. मेरा जीवन आपसे शुरू होता है और आप पर खत्म होता है.

माधुरी दीक्षित-नेने : मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा मेरी मां को हैप्पी मदर्स डे. सभी मांओं को उस सब बातों के लिए धन्यवाद जो वे हमारे लिए करती हैं.

ऋतिक रोशन : आपने हमारी खुशी के लिए कितना कुछ बलिदान किया, अब हम बड़े और मजबूत हो गए हैं. मेरी प्यारी मां अब जिंदगी ऐसे जियो, जैसे यह अभी शुरू हुई है.

आलिया भट्ट : आपका आभार जताने के लिए एक दिन काफी नहीं है, इसके लिए मुझे कई जन्म लेने पड़ेंगे. आपसे बेहद प्यार करती हूं. आपको मदर्स डे की शुभकामनाएं.

टिस्का चोपड़ा : शूट पर जा रही हूं और बेटी को मां के पास छोड़कर जा रही हूं, ताकि दोनों साथ वक्त बिताएं.

बिपाशा बसु : दुनिया की सब मांओं को हैप्पी मदर्स डे. हमारे जीवन का हर दिन खास है, क्योंकि आप हमारे पास हैं. आपका जितना शुक्रिया करूं, कम है.

अर्जुन कपूर : आपकी कमी खलती है मां.

सिद्धार्थ मल्होत्रा : हम जिस दिन पैदा होते हैं, उसी दिन से हर रोज मदर्स डे होता है. आपसे प्यार करता हूं मां.

श्रद्धा कपूर : मैं कैसे आपको बताऊं कि आपसे कितना प्यार करती हूं. हैप्पी मदर्स डे मां.

नेहा धूपिया : मैं आपकी वजह से हूं मां. आप ही मेरा सबकुछ हैं.

करण जौहर : मेरी मां..मेरी ताकत..मेरा भरोसा.. मेरा ईश्वर हैं. ‘मदर्स डे’ के दिन बॉलीवुड के कलाकार अपने मां के प्यार में खो गये.

error: Content is protected !!