राष्ट्र

NIA के DSP मोहम्मद तंजील की हत्या

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: राष्ट्रीय जांच एजेंसी के एक डीएसपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. डीएसपी मोहम्मद तंजील अपनी पत्नी फरजाना के साथ उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक शादी में शामिल होकर लौट रहे थे. उनके साथ उनके बच्चे भी थे.

सूत्रों ने रविवार को बताया कि इंस्पेक्टर मोहम्मद तंजील और उनकी पत्नी को शनिवार रात सहसपुर शहर के करीब अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. हमलावर मोटरसाइकिलों पर सवार थे और उनका पीछा करते आ रहे थे.

बताया जा रहा है कि हमलावरों ने मोहम्मद तंजील पर ताबड़तोड़ गोलिया चलाई हैं. जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई है.

गोलीबारी की इस घटना में उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं. उन्हें मुरादाबाद के कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मोहम्मद तंजील के एक रिश्तेदार ने बताया कि वे अपने भांजे की शादी में शरीक होने गये थे जैसे ही पुलिया के पास उऩकी गाड़ी धीमी उन पर गोलियों की बौछार कर दी गई.

मामलें की जांच के लिये एनआईए की विशेष टीम बिजनौर पहुंच गई है. मामलें में आतंकियों के हाथ होने से इंकार नहीं किया जा रहा है. सही कारणों का पता जांच के बाद ही चल पायेगा.

error: Content is protected !!