ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

रायगढ़ में भाई-बहन की हत्या

रायगढ़| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार की रात घर घुसकर भाई-बहन की हत्या कर दी गई है. बहन की लाश घर के आंगन में पड़ी हुई मिली है, जबकि भाई का शव लहूलुहान हालत में घर के अंदर मिला है.

दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. शव के पास से ईंट के टुकड़े और ट्यूबलाइट्स के टूटे शीशे मिले हैं.

इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों को ईंट से कुचलकर मारा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी हटरी बाजार क्षेत्र में दोनों बुजुर्ग भाई-बहन साथ में रहते थे.

भाई का नाम सीताराम जायसवाल (50 वर्ष) और बहन अन्नपूर्णा जायवाल (68 वर्ष) है.

सोमवार को घटना की खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए.

पुलिस ने बताया कि सोमवार को मृतक सीताराम जायसवाल का भतीजा करन जायसवाल अपने बड़े पापा और बुआ से मिलने घर पहुंचा था.

काफी आवाज लगाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला गया, ना ही अंदर से आवाज आई. तब उन्होंने बगल के रास्ते से अंदर जाकर देखा तो दोनों की खून से सनी लाश पड़ी हुई थी.

उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची.

पुलिस ने जांच के लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलवाया.

पुलिस डॉग रूबी घटनास्थल से हटरी होते हुए, श्याम टॉकीज रोड, भाजपा कार्यालय होते हुए रेलवे स्टेशन तक पहुंची. लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका.

पुलिस स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है. आस-पास के लोगों ने बताया कि सीताराम जायसवाल शादीशुदा थे, लेकिन उनकी पत्नी और बच्चे उनके साथ नहीं रहते थे.

वह अपनी बहन अन्नपूर्णा के साथ ही रहते थे. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल रही है.

error: Content is protected !!