ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबररायपुर

रायपुर में हत्या के आरोपी ने पुलिस पर ताना कट्टा

रायपुर|संवाददाताः पुलिस ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक कुख्यात बदमाश ने पुलिस पर कट्टा तान दिया था. हालांकि पुलिस ने उसे गोली चलाने से पहले ही घेराबंद कर पकड़ लिया.

पुलिस के मुताबिक घटना रायपुर के टिकरापारा इलाके की है.

रविवार को देर रात पुलिस टीम पैरोल पर रिहा होने के बाद से फरार बदमाश राजा बैझाड़ उर्फ रशीद अली को पकड़ने गई थी.

पुलिस का दावा है कि टीम जैसे ही वहां पहुंची, आरोपी ने देशी कट्टा निकालते हुए पुलिस पर फायरिंग करने की कोशिश की, लेकिन कट्टा लॉक होने की वजह से फायर नहीं हो सका.

इस बीच पुलिस ने उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से लोडेट कट्टा और चाकू बरामद किया गया है.

पुलिस टीम में टीआई सहित पांच पुलिस कर्मी घटनास्थल पर मौजूद थे.

टीआई ने बताया कि बदमाश राजा बैझाड के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज है. उस पर हत्या, हत्या की कोशिश, लूट, मारपीट जैसे कई मामले दर्ज हैं.

उन्होंने बताया कि आरोपी कोविड के दौरान पैरोल पर जेल से बाहर आया था, लेकिन नियत तिथि खत्म होने के बाद भी आरोपी ने जेल में आमद नहीं दी थी.

पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी.

error: Content is protected !!