‘मुन्नाभाई’ अग्नि परीक्षा में पास
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: ‘मुन्ना भाई’ ने भले ही नकल मारकर एमबीबीएस पास किया था परन्तु जीवन की ‘अग्निपरीक्षा’ में वह वाकई में सफल रहें हैं. ऐसा फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ के ‘सर्किट’ का कहना है. अरशद वारसी ने ट्वीट किया कि अब ‘मुन्नाभाई’ आजाद हैं. वैसे भी ‘मुन्नाभाई’ के बगैर ‘सर्किट’ का क्या काम. बॉलीवुड के ‘सर्किट’ यानी अभिनेता अरशद वारसी ‘मुन्नाभाई’ यानी संजय दत्त की जेल से रिहाई से काफी खुश हैं. दोनों ने ‘मुन्नाभाई’ श्रृंखला की फिल्मों में साथ काम किया है.
संजय दत्त को 1993 के मुंबई विस्फोटों के दौरान अवैध हथियार रखने का दोषी पाया गया था. उन्हें इस मामले में पांच साल कैद की सजा हुई थी, जिसे पूरी कर वह गुरुवार को पुणे की यरवदा जेल से रिहा हुए.
संजय की रिहाई पर खुशी जताते हुए अरशद ने एक ट्वीट कर कहा, “अपने दोस्त और भाई संजय दत्त के लिए बहुत खुश हूं. वह अपनी अग्नि परीक्षा के दौरान सकारात्मक बने रहे जो आखिरकार खत्म हो गई. अब वह आजाद हैं.”
अरशद वारसी का ट्वीट-
Really happy for my friend & brother, Sanjay Dutt. He stayed positive throughout his ordeal which is finally over. He is finally a free man.
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) 25 फ़रवरी 2016