पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित हो: महिला आयोग
नई दिल्ली | एजेंसी: राष्ट्रीय महिला आयोग ने रविवार को मुंबई पुलिस को यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा.
आयोग ने यह कदम मुंबई निवासी पीड़िता के बयान पर उठाया है. बयान में पीड़िता ने कहा है कि तेजपाल का परिवार उसके परिवार पर दबाव डाल रहा है जिसके चलते उसे धमकी और उत्पीड़न का डर है.
वहीं, इस मामले में एनसीडब्ल्यू सदस्य निर्मला सामंत ने कहा, “एनसीडब्ल्यू बयान को लेकर गंभीर है और पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के बाबत मुंबई पुलिस प्रमुख हिमांशु राय से बात की है.”
उन्होंने कहा कि इस मामले में मुंबई पुलिस ने महिला की सुरक्षा के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
सामंत ने कहा, “पीड़िता की सुरक्षा और सलामती सुनिश्चित करने के लिए एनसीडब्ल्यू है.”
इस बीच, गोवा पुलिस की एक टीम ने पत्रिका की प्रबंध संपादक शोमा चौधरी और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की है.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में चौधरी को बताया था कि 7-8 नवंबर को पांचसितारा होटल ग्रैंड हयात में हुए तहलका के थिंकफेस्ट सम्मेलन के दौरान क्लब हाउस अनुभाग की लिफ्ट में तरुण तेजपाल ने उसका दो बार यौन उत्पीड़न किया था.
पीड़िता तेजपाल के पूर्व सहयोगी की बेटी है.