पास-पड़ोस

मप्र में नौ उम्मीदवारों के नामांकन रद्द

भोपाल | एजेंसी: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया में नौ उम्मीदवारों के नामांकन को रद्द कर दिया गया है.

24 अप्रैल को तीसरे चरण में 10 सीटों पर चुनाव होगा, जिसके लिए अब 124 उम्मीदवार ही मैदान में शेष बचे हैं. उम्मीदवारी से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख नौ अप्रैल है. तीसरे चरण में 10 संसदीय क्षेत्रों- विदिशा, उज्जैन, देवास, रतलाम, मंदसौर, इंदौर, खंडवा, धार, खरगोन व बैतूल (अजजा) में मतदान होना है.

उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण में विदिशा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)की वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस ने उनके खिलाफ पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को मैदान में उतारा है.

इधर, तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के साथ विदिशा विधानसभा सीट पर उप चुनाव कराया जा रहा है, जिसके लिए 14 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था. नामांकन पत्र की जांच के बाद एक उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया गया है.

error: Content is protected !!