पास-पड़ोस

फर्जी अंकसूची मामले में वरिष्ठ अधिकारी निलंबित

भोपाल | एजेंसी: मध्य प्रदेश में फर्जी अंकसूची मामले में गिरफ्तार किए गए राज्य ओपन स्कूल परीक्षा परिषद के निदेशक राजेंद्र कुमार और परीक्षा नियंत्रक राजेश उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है.

राज्य में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने राज्य ओपन स्कूल परीक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की फर्जी अंकसूची बनाने के मामले का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया था .

एसटीएफ ने इन आरोपियों के पास से खाली व भरी हुई अंक सूचियों के अलावा कई अन्य दस्तावेज बरामद किए थे.

मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने परिषद के निदेशक राजेंद्र कुमार व परीक्षा नियंत्रक राजेश उपाध्याय को गिरफ्तार किया था. अब इन दोनों को निलंबित कर दिया गया है.

वहीं, सूत्रों का कहना है कि राज्य ओपन स्कूल परीक्षा परिषद की अंकसूची छापने का काम करने वाली मुंबई की संस्था के संचालक को भी एसटीएफ ने बुलाया है.

error: Content is protected !!