कांग्रेस में फसल से बड़े हुए खरपतवार
भोपाल | एजेंसी: मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यदेव कटारे ने इशारों-इशारों में बड़े नेताओं द्वारा गुटबाजी को दिए जा रहे बढ़ावे पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के भीतर फसल से बड़े खरपतवार हो गए हैं, जिनकी साफ ई जरूरी है.
राजधानी भोपाल में पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव के स्वागत में जिला इकाई द्वारा रविवार को आयोजित स्वागत समारोह में कटारे ने कहा कि कांग्रेस पुरानी पार्टी है और उसमें रोग बढ़ रहे हैं. कई बार रोग इतना पुराना हो जाता है कि उस पर दवा भी असर नहीं करती है.
कटारे ने आगे कहा कि कांग्रेस में आज फसल से बड़े हो गए हैं खरपतवार. इन खरपतवारों की सफाई जरूरी हो गई है. इन्हें साफ किया जाएगा. पार्टी में अब आम कार्यकर्ता को ही टिकट दिए जाएंगे.
कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी हित के लिए काम करने का आह्वान करते हुए कटारे ने कहा कि कार्यकर्ताओं को जब तक मन हो पार्टी के लिए काम करें, वे किसी भी तरह की दुविधा में न रहें. पार्टी के नेता उनके साथ हैं, वे नेताओं की ओर से धोखे की सोचें भी नहीं.