शिवराज की मुसीबते बढ़ी
भोपाल । संवाददाता : विधानसभा चुनाव के पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुसीबते बढ़ती ही जा रही है. भाजपा अभी राघवजी की सीडी कांड से ऊबरी नही थी कि डायरी कांड सामने आ गया है. जिसमें लक्ष्मीकांत शर्मा तथा राजेंद्र शुक्ल का नाम आया है.
20 जून 2012 में आयकर विभाग ने मध्यप्रदेश के दो बड़े कारोबारी दिलीप सूर्यवंशी और सुधीर शर्मा के यहां छापा डाला था. उस दौरान इनके यहां से कुछ डायरियां बरामद हुई थीं. इनमें यह बात लिखी गई है
कि मध्यप्रदेश के दो मंत्रियों उच्चशिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और खनिज संसाधन मंत्री राजेंद्र शुक्ल के अलावा कई बड़े अफसरों को कितनी घूस दी गई. दोनों उद्योगपियों को बीजेपी का करीबी बताया जा रहा है.
इस मामले की रिपोर्ट सीबीआई और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को सौंपी गई है.
इस डायरी में सरकार के दो वरिष्ठ मंत्रियों के नाम आने से सरकार को विपक्ष के खिलाफ एक और मुद्दा मिल गया है. नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्होंने वर्ष, 2011 में सरकार के
खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान यह मुद्दा उठाया था. उन्होंने अब मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है.