मप्र में 16 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द
भोपाल | एजेंसी: मध्य प्रदेश में लोकसभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्र की जांच के बाद 16 उम्मीदवारों के नामांकन को रद्द कर दिया गया है. अब कुल 154 उम्मीदवार मैदान में रह गए है, नाम वापसी की अंतिम तारीख 29 मार्च है.
मध्य प्रदेश में दूसरे चरण में 10 संसदीय क्षेत्रों में 17 अप्रैल को मतदान होना है. इसके लिए 26 मार्च तक नामांकन जमा हुए और गुरुवार को इनकी जांच की गई, इसमें 16 नामांकन रद्द कर दिए गए. जिन उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हुए हैं, उनमें भिण्ड में चार, ग्वालियर, गुना और राजगढ़ में एक-एक, टीकमगढ़ में तीन, खजुराहो, मुरैना, भोपाल में दो-दो शामिल हैं.
दूसरे चरण में जिन संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है उनमें से मुरैना संसदीय क्षेत्र में 18, भिण्ड में 11, ग्वालियर में 22, गुना में 12, सागर में 10, टीकमगढ़ में 13, दमोह में 14, खजुराहो 26 में 18, भोपाल में 29 और राजगढ़ में सात उम्मीदवार शेष बचे हैं.