राष्ट्र

भारतीय रसोई में पकेगी मोजाम्बिक की दाल

मापुतो | समाचार डेस्क: सूखे के कारण दलहन के उत्पादन की कमी से जूझ रहा भारत मोजाम्बिक से इसका आयात करेगा. केन्द्रईय मंत्री रामविलास पासवान ने इसका पहले ही संकेत दे दिया था कि भारत दालों का आयात करेगा. इस संबंध में भारत ने मोजाम्बिक के साथ एक दीर्घकालिक समझौता किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी की अध्यक्षता में हुए प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक में इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.

मोदी अफ्रीका के चार देशों की यात्रा पर पहले दिन गुरुवार को मोजाम्बिक पहुंचे, जहां से वह गुरुवार की ही शाम दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो जाएंगे.

दोनों देशों ने इस बीच इस दौरान युवा एवं खेल मामले पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन-पत्र पर भी हस्ताक्षर किए.

इसके अलावा औषधि की मांग में कमी और नशीले पदार्थो की अवैध तस्करी पर रोकथाम के लिए भी एक समझौता किया गया.

error: Content is protected !!