सूखत के नाम पर लिया जा रहा है अधिक धान- भूपेश
रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने धान खरीदी केन्द्र चलो अभियान की शुरुआत कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता प्रदेश के अलग-अलग सोसायटी में पहुंचे और धान खरीदी का निरीक्षण किया. कांग्रेसी नेताओं ने तौल हो चुके बोरियों को दोबारा तौल भी करवाया. इस दौरान कांग्रेसियों ने सोसायटियों में भारी अव्यवस्था के साथ ही धान खरीदी करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन भी किया.
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खरोरा के माठ सोसायटी निरीक्षण के लिए पहुंचे. वहीं पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिहंदेव पिथौरा और राजाडेरे के धान खरीदी केन्द्र पहुंचे. इसी तरह पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू और सत्यनारायण शर्मा और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय धरसीवां और सांकरा सोसायटी पहुंचे.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस बार धान बेचने के लिए किसान परेशान हो गए हैं. बार-बार उन्हें सोसायटी का चक्कर लगाना पड़ रहा है. कभी टोकन के लिए तो कभी बारदाना पता करने लिए सोसायटी आना ही पड़ रहा है. एक बार में तो इस बार एक भी किसान ने धान नहीं बेचा है.
उन्होंने कहा कि माठ धान खरीदी केंद्र बड़ा है. यहां पर जगह ज्यादा है. इसलिए यहां धान खरीदी जारी है. प्रदेश के छोटी सोसायटी में तो धान खरीदी बंद हो चुकी है. किसानों की शिकायत है कि सूखत के नाम पर तय मापटंड से ज्यादा तौलाई की जा रही है. वहीं किसान टोकन के लिए भटक रहे हैं.
धरसीवां सोसायटी में काफी अव्यवस्था-धनेन्द्र
धरसीवां धान खरीदी केंद्र के निरीक्षण के बाद धनेंद्र साहू और सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि धरसीवां सोसायटी में काफी अव्यवस्था है. यहां के किसानों को धान बेचने के लिए काफी परेशानी हो रही है. अब तो यहां टोकन कटना भी बंद हो गया है.
उन्होंने कहा कि किसानों की कड़ी मेहनत से कमाए धान को सूखत के नाम पर अधिक लिया जा रहा है. हर बोरी पीछे एक किलो धान अधिक लिया जा रहा है. किसानों ने इसकी शिकायत भी की है.
उन्होंने कहा कि धान खरीदी केंद्रों से एक बार भी धान का उठाव नहीं किया गया है.
किसानों के साथ धोखा-बंजारे
पूर्व संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे कार्यकर्ताओं के साथ बेमेतरा में खरीदी केंद्र पहुंचे. वहां उन्होंने किसानों से चर्चा की. इसके बाद उन्होंने नांदघाट, बदनारा सहित आधा दर्जन खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया.
उन्होंने भाजपा सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है. सरकार 3100 की जगह सिर्फ 2300 रुपये ही धान का भुगतान कर रही है. वहीं खरीदी केन्द्रों में किसानों को बारदाने के लिए भटकना पड़ रहा है.
मनेन्द्रगढ़ में पूर्व विधायक गुलाब कमरो केल्हारी धान खरीदी केंद्र पहुंचे. उन्होंने भाजपा पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया है कि 21 क्विंटल धान की जगह 15 क्विंटल खरीदी की जा रही है.
बसना के पूर्व विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह, विधायक खल्लारी द्वारकाधीश यादव, महासमुंद कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर, विनय जायसवाल और ओबीसी सेल के प्रदेश अध्यक्ष केशव चंद्राकर ने धान खरीदी केंद्र पिथौरा सहित महासमुंद जिला के कई धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया.