भ्रष्टाचार विरोधी कई विधेयक कतार में: राहुल
नई दिल्ली | समाचार डेस्क:कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी ऐसे और भी विधेयक कतार में हैं, जिन्हें पारित किए जाने की जरूरत है. लोकसभा में लोकपाल एवं लोकायुक्त विधेयक-2011 बुधवार को पारित होने के बाद राहुल ने संसद के बाहर पत्रकारों से कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कुछ और विधेयकों की जरूरत है.
राहुल ने कहा, “हमें और भी विधेयकों की जरूरत है, तथा हमने उनकी रूपरेखा तैयार कर रखी है. कांग्रेस ऐसे कई विधेयकों पर काम कर रही है, जिन्हें पारित किए जाने की जरूरत है.”
उन्होंने आगे कहा, “सूचना का अधिकार विधेयक के बाद लोकपाल विधेयक पारित करना हमारी बड़ी सफलता है.”
लोकपाल विधेयक राज्यसभा में मंगलवार को ही पारित हो गया था.