मोदी दुनिया के शीर्ष तीन नेताओं में शुमार
नई दिल्ली। डेस्क: पीएम नरेन्द्र मोदी के दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक में भाग लेने के लिए जाने से पहले एक अंतर्राष्ट्रीय सर्वेक्षण में उनके दुनिया के शीर्ष तीन नेताओं में शामिल होने की घोषणा की गई है। गैलप इंटरनेशनल ने 55 देशों में लोगों से पूछे गए विभिन्न सवालों के आधार पर अपने वार्षिक सर्वेक्षण में मोदी को विश्व नेताओं में तीसरे नम्बर पर रखा है।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन को पहले तथा जर्मनी की चांसलर एंजला मार्केल को इस सर्वेक्षण में दूसरे स्थान पर रखा गया है। मैक्रोन को 21, मार्केल को 20 और मोदी को आठ अंक दिए गए हैं। यह सर्वेक्षण ऐसे समय पर आया है जब मोदी 22 जनवरी को दावोस बैठक में भाग लेने के लिए स्विटजरलैंड जा रहे हैं। इसे देखते हुए सर्वेक्षण के निष्कर्षों को मोदी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।