पास-पड़ोसराष्ट्र

मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली

नई दिल्ली | संवाददाता: भाजपा नेता नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में लगभग 4000 देसी-विदेशी मेहमानों की मौजूदगी में पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण कर ली है. मोदी के ठीक बाद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शपथ ली है. राजनाथ सिंह के बाद सुषमा स्वराज ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की.

इस क्रम में शपथ लेने वाले अन्य नेताओं के नाम है-

अरुण जेटली
वैंकेया नायडू
नितिन जयराम गडकरी
डीबी सदानंद गौड़ा
उमा भारती
डॉक्टर नज़मा हेपतुल्लाह
गोपीनाथ राव मुंडे
रामविलास पासवान
कलराज मिश्र
मेनका संजय गांधी
अनंत कुमार
रविशंकर प्रसाद
अशोक गजपति राजू
अनंत गंगाराम गीते
हरसिमरत कौर बादल
नरेंद्र सिंह तोमर
ज्वेल उंराम
राधा मोहन सिंह
थावर चंद गहलोत
स्मृति ज़ुबिन ईरानी
डॉक्टर हर्षवर्धन
जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह
इंद्रजीत सिंह राव
संतोष कुमार गंगवार
श्रीपद येसो नाइक
धर्मेंद्र प्रधान
सरबानंद सोनोवाल
प्रकाश जावड़ेकर
पीयूष गोयल
डॉक्टर जितेंद्र सिंह
निर्मला सीतारमन
जीएम सिद्धेश्वर
मनोज सिन्हा
निहालचंद
उपेंद्र कुशवाहा
राधाकृष्णन पी
किरण रिजिजु
कृष्णपाल

error: Content is protected !!