ख़बर ख़ासताज़ा खबरदेश विदेश

दिल्ली सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य को बर्बाद कर दिया-मोदी

नई दिल्ली | डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए दिल्ली चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है. शुक्रवार को एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली की आप सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर डाला.

नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा-“देश जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया लेकिन बीते 10 वर्षों में चार करोड़ से भी अधिक गरीबों के घर का सपना पूरा किया है.”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले यही एक सपना था.”

नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह दिल्ली के लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ देना चाहते हैं, जिसके तहत मुफ्त इलाज की सुविधा है, लेकिन राज्य सरकार आयुष्मान योजना को दिल्ली में लागू नहीं होने दे रही है. नतीजतन, दिल्ली के लोग परेशान हैं.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करके 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को भी इसमें शामिल किया है. हालांकि, राज्य सरकार के स्वार्थ, अहंकार और हठ के कारण दिल्ली के लोगों, खासकर बुजुर्गों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

दिल्ली की ‘आप’ सरकार पर आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा, “दिल्ली में जो लोग राज्य सरकार में पिछले 10 सालों से हैं, उन्होंने यहां की स्कूली शिक्षा व्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचाया है. हालात ये हैं कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत जो पैसे भारत सरकार ने दिए आधे पैसे भी पढ़ाई के लिए खर्च नहीं कर पाए.”

नरेंद्र मोदी ने आप सरकार के कथित शराब घोटाले को लेकर कहा- “शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, ग़रीबों के इलाज में घोटाला, प्रदूषण से लड़ने के नाम पर घोटाला, भर्तियों में घोटाला. ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे. लेकिन ‘आप’ आपदा बनकर दिल्ली पर टूट पड़ी है.”

उन्होंने कहा कि दिल्ली ने हमेशा सुशासन की कल्पना की है, लेकिन सत्तारूढ़ राज्य सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है और स्थिति को और खराब कर दिया है. नतीजतन, दिल्ली के लोग इस संकट से लड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं, बदलाव लाने और शहर को इस भ्रष्टाचार से मुक्त करने की कसम खा रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि केंद्र सरकार दिल्ली में सड़क, मेट्रो सिस्टम, अस्पताल और कॉलेज परिसर जैसी प्रमुख परियोजनाओं को संभाल रही है. हालांकि, राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में विफल रही है, खासकर यमुना नदी की सफाई जैसे क्षेत्रों में। उन्होंने कहा कि यमुना नदी की उपेक्षा के कारण संकट पैदा हो गया है, जहां लोगों को गंदे पानी के साथ रहना पड़ रहा है.

आतिशी ने बोला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि एक तरफ़ आम आदमी पार्टी है, अरविंद केजरीवाल जी हैं, जो दिल्ली के लोगों को अच्छी शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था, बिजली पानी देना चाहते हैं. दूसरी तरफ़ भारतीय जनता पार्टी, जिसके पास चुनाव के लिए कोई एजेंडा ही नहीं है.

आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बताए 10 साल से केंद्र में उनकी सरकार है, लाखों करोड़ों का उनका बजट है. केंद्र सरकार एक काम बता दे जो उन्होंने दिल्ली के लोगों के लिए किया.

error: Content is protected !!