राष्ट्र

मोदी, बाजपेयी-आडवाणी जैसे ताकतवर नही: चिदंबरम

पणजी | समाचार डेस्क: वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि मोदी की विचारधारा चिंताजनक है. चिदंबरम ने कहा कि वे मोदी की चिंताधारा, सोच तथा जनसभाओं में उनके द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे भाषा को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने आगे कहा कि मोदी अभी तक किसी बड़े मुद्दे पर नही बोले हैं, उन्होंने केवल चुनावी वादे ही किये हैं.

केन्द्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम रविवार को गोवा में आयोजित एक समारोह के परिचर्चा में बोल रहे थे. परिचर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि मोदी अभी तक अस्पष्ट है लेकिन चिदंबरम ने यह भी माना कि मोदी, कांग्रेस पार्टी के लिये एक चुनौती है. चिदंबरम ने कहा कि मोदी मुख्य विपक्षी दल के उम्मीदवार हैं और उन्हों हम नजरअंदाज नही कर सकते हैं.

मोदी के बारे में चिदंबरम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शहरी युवाओं के बीच उनका क्रेज है परन्तु मोदी अटल बिहारी बाजपेयी तथा लालकृष्ण आडवाणी जितने ताकतवार नही हैं. उन्होंने कहा कि मोदी का ट्रैक रिकार्ड खराब है. चिदंबरम गोवा में आयोजित थिंकफेस्ट नामक समारोह में बोल रहे थे.

error: Content is protected !!