पीएम के सचिव के लिये बदल डाला कानून
नई दिल्ली | संवाददाता: नरेंद्र मोदी ने अपने प्रधान सचिव पद पर नृपेंद्र शर्मा की नियुक्ति के लिये क़ानून बदल डाला. प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पद के लिये नरेंद्र मोदी की पहली पसंद टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा थे.
गौरतलब है कि टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा हाल ही में सेवानिवृत्त हुये थे और ट्राई का नियम ये कहता है कि इस पद से सेवानिवृत्त होने वाला व्यक्ति कम से कम 2 सालों तक कोई नया पद नहीं ले सकता है. ऐसे में नरेंद्र मोदी सरकार के समक्ष संकट पैदा हो गया था.
अब नरेंद्र मोदी की सरकार ने पहला अध्यादेश इसी बात को लेकर लाया और 2 साल में कोई नया पद नहीं लेने के नियम को पलट दिया गया. संसद सत्र के दौरान सरकार इस विषय पर कानून लाएगी लेकिन उससे पहले इसे राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिये भेजा गया था, जहां से इस अध्यादेश को मंजूरी मिल गई है. मतलब ये कि अब मोदी सरकार नये कानून के तहत नृपेंद्र मिश्रा को प्रधान सचिव पद पर नियुक्त कर सकती है.