छत्तीसगढ़

मोदी कर्ज लेकर विकास कर रहे: दिग्विजय

रायपुर | संवाददाता: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मŠध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे कर्ज लेकर गुजरात का विकास कर रहे हैं. श्री सिंह शनिवार को रायपुर में इंटुक के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने आए थे.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि गुजरात का हर आदमी 23 हजार रुपए कर्ज के बोझ से दबा है. Ÿउन्होने ने छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य की रमन सिंह सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर अपनी बता वाहवाही लूट रही है.
Ÿ
अधिवेशन के बाद पत्रकारों से चर्चा में दिग्विजय ने मोदी पर जमकर प्रहार किए. उ‹होंने कहा कि वे (मोदी) कहते हैं कि गुजरात का कर्ज उतार चुका हूं. अब देश का कर्ज उतारना है. लेकिन वर्ष-2002 में गुजरात पर करीब 24 हजार करोड़ का कर्ज था.

अब यह बढ़कर 1 लाख 34 हजार करोड़ रुपए हो गया है. यानि कि प्रति व्यक्ति 23 हजार रुपए कर्ज है. उ‹होंने कहा कि गुजरात सरकार अब 15 हजार करोड़ रुपए और कर्ज लेने जा रही है. उ‹होंने कहा कि कांग्रेस ने मजदूरों के हक में लड़ाई लड़ी और काम किया है.

error: Content is protected !!