राष्ट्र

‘मोदी भगवान की देन हैं’

नई दिल्ली | एजेंसी: वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत को भगवान की देन हैं. नायडू ने कहा कि मोदी गरीबों के मसीहा हैं.

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि आज हर कहीं भारत की पहचान और उसका सम्मान मोदी की वजह से है.

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में राजनैतिक प्रस्ताव पेश करते हुए नायडू ने कहा, “मोदी भारत को भगवान की देन हैं. वह गरीबों के मसीहा हैं. उन्हें हर क्षेत्र में विरासत में चुनौतियां मिली थीं. वह इन सभी को हटा रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि मोदी को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता के रूप में देखा जा रहा है.

उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी की वजह से भारत को हर जगह पहचाना जा रहा है और सम्मान दिया जा रहा है.”

जब संवाददाताओं ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से नायडू के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैंने वेंकैयाजी को ऐसा कहते नहीं सुना.”

उन्होंने इस पर भी कुछ कहने से इनकार कर दिया कि क्या वह खुद और उनकी पार्टी का यह मानना है कि मोदी देश को भगवान की देन हैं.

नायडू ने कहा कि मोदी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं में से एक हो गए हैं और वह भारत को एक समृद्ध और मजबूत राष्ट्र बनाने में लगे हैं.

error: Content is protected !!