मोदी सरकार में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व होगा
रायपुर | एजेंसी: डॉ. रमन सिंह ने उम्मीद जाहिर की है कि भाजपा नेतृत्व वाली राजग सरकार में छत्तीसगढ़ को जैसे पहले हिस्सेदारी मिलती रही है, वैसे ही इस बार भी नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व मिलेगा.
डॉ. सिंह गुरुवार की शाम नई दिल्ली व अहमदाबाद प्रवास से लौटने के बाद यहां स्वामी विवेकानंद विमानतल पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बड़ी जिम्मेदारी का अहसास होने के कारण संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भावुक हो गए.
डॉ. सिंह ने किसानों को धान का बोनस दिए जाने के सवाल पर कहा कि समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान पर जल्द ही बोनस दिया जाएगा. बोनस वितरण की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जाएगी.
राज्य सरकार के अधिकारी-कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 62 से घटाकर फिर से 60 वर्ष किए जाने की अटकलों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार और अन्य राज्य सरकारों के फैसले के बाद ही इस पर विचार किया जाएगा. झीरम घाटी नक्सली हमले की जांच के बारे में पूछे जाने पर डॉ. सिंह ने कहा कि अभी मामले की जांच चल रही है.