राष्ट्र

मोदी सरकार की सोच सही: RSS

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार सही रास्ते पर है. आरएसएस ने कहा है कि सरकार के साथ तीन दिनों की चर्चा बहुत उपयोगी रही.

आरएसएस नेता दत्तात्रेय होसबोले ने यह भी कहा कि वह और उनके सहयोगियों ने सरकार से यह भी कहा कि देश को पश्चिम की नकल करने के बदले अपने अनुकूल आर्थिक मॉडल की जरूरत है, क्योंकि पश्चिम खुद गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है.

होसबोले ने कहा, “तीन दिनों तक हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.”

उन्होंने मीडिया से कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार का नेतृत्व अब उन लोगों के हाथों में है, जो हमारी विचारधारा के हैं. उन्होंने कहा, “भाजपा नेताओं और मंत्रियों के साथ हमारी बहुत ही उपयोगी चर्चा हुई है. यह सरकार का कोई आलोचनात्मक आकलन नहीं था.”

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने मई 2014 में सत्ता संभालने के बाद से अच्छे काम किए हैं और यह सही रास्ते पर आगे बढ़ रही है.

उन्होंने कहा, “सरकार की दिशा, दशा और सोच सही है.”

होसबोले 59 ने कहा कि भाजपा-आरएसएस के बीच चर्चा में सीमापार आतंकवाद, घरेलू आतंकवाद, बेहतर ग्रामीण विकास, पड़ोसी देशों के साथ संबंध, और देश की सांस्कृतिक विरासत जैसे विषय शामिल थे.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जनता की आशाएं और आकांक्षाएं जगाई हैं और देश में तथा देश के बाहर विश्वास की एक भावना पैदा की है.

होसबोले ने कहा, “सरकार के बारे में यह सर्वाधिक स्वागत योग्य बात है.”

error: Content is protected !!