गुजरात विधानसभा ने नरेंद्र मोदी को विदाई दी
अहमदाबाद | एजेंसी: गुजरात विधानसभा में बुधवार को मौजूदा मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को विदाई देने के लिए विशेष सत्र आयोजित किया गया. मोदी 26 मई को अगले प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
इस दौरान गुजरात विधानसभा में अपने आखिरी भाषण और विदायी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात विधानसभा मेरी पहली पाठशाला है.
उन्होंने कहा कि वे विपक्ष का आभार व्यक्त करते हूं क्योंकि इस भारी जीत का श्रेय विपक्ष को भी है. मोदी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है और आज पूरे देश ही नहीं विदेशों में भी गुजरात माडल की चर्चा है.
मोदी के करीबी अमित शाह और राजस्व मंत्री आनंदीबेन पटेल सहित अन्य विधायकों ने सत्र को संबोधित किया. पटेल के गुजरात की अगली मुख्यमंत्री बनने की संभावना है.
मोदी राज्यपाल को इस्तीफा सौंप देंगे, जिसके बाद विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य विधायक दल का नया नेता चुनने के लिए बैठक करेंगे.
गौरतलब है कि मोदी के नेतृत्व में भाजपा को लोकसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल हुई है.