प्रधानमंत्री मोदी बेल्जियम पहुंचे
ब्रसेल्स | समाचार डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले पड़ाव के तहत बुधवार सुबह बेल्जियम पहुंच गए. मोदी यहां से अमरीका और सऊदी अरब के दौरे पर भी जाएंगे. विकास मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर लिखा, “ब्रसेल्स पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी पूर्ण स्वागत हुआ.”
मोदी तीन देशों के इस दौरे के दौरान भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन और अमरीका में वैश्विक परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे.
मोदी बुधवार को बेल्जियम दौरे के दौरान देश के प्रधानमंत्री चार्ल्स माइकल के साथ एक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन का आयोजन करेंगे और उसके बाद 13वें भारतीय-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.
मोदी 31 मार्च को दो दिवसीय चौथे परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमरीका रवाना होंगे. इस शिखर सम्मेलन का आयोजन अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा कर रहे हैं.
वहां से लौटते समय वह दो-तीन अप्रैल को सऊदी अरब में एक द्विपक्षीय यात्रा पर रहेंगे.