राष्ट्र

कांग्रेस ने असम में कुछ नहीं किया: मोदी

गुवाहाटी | समाचार डेस्क: प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को असम की समस्याओं के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने एक जनसभा में कहा कि पिछले 15 सालों में इस राज्य में विकास का कोई काम नहीं हुआ, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इसी राज्य से राज्यसभा के लिए चुने गए थे. मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “उन्होंने 15 साल में कुछ नहीं किया और मुझसे उम्मीद करते हैं कि मैं 15 महीने में सबकुछ कर दूं.”

उन्होंने कहा, “मैं समझता था कि असम में तो कोई समस्या नहीं होनी चाहिए, क्योंकि कांग्रेस पिछले 15 सालों से यहां सत्ता में है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 10 साल तक देश पर शासन किया जो कि यहीं से चुने गए थे.”

मोदी यहां आईआईटी गुवाहाटी में लगभग 6,000 विद्यार्थियों को संबोधित करने वाले हैं. प्रदेश में अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!