छत्तीसगढ़

मोदी, आडवाणी व राजनाथ होंगे स्टार प्रचारक

रायपुर | एजेंसी: भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची निर्वाचन आयोग को सौंप दी है. इस सूची में स्टार प्रचारक के रूप में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शामिल हैं. चुनाव आयोग को दिए गए 40 नामों में भाजपा ने राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के स्टार प्रचारकों को शामिल किया है.

विधानसभा चुनाव में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता व स्टार प्रचारक पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. स्टार प्रचारकों में पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, वेकैया नायडू, नितिन गडकरी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, रवि शंकर प्रसाद, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी शामिल हैं.

इसी तरह उमा भारती, छत्तीसगढ़ प्रभारी जगतप्रकाश नड्डा, राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री सौदान सिंह, स्मृति ईरानी, महामंत्री धर्मेद्र प्रधान, अर्जुन मुंडा, शहनावाज हुसैन, शत्रुघ्न सिन्हा, विनोद खन्ना, हेमा मालिनी, नवजोत सिंह सिद्धू, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज पांडेय, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रामसेवक पैकरा, सांसद रमेश बैस, सांसद नंदकुमार साय, सांसद विष्णुदेव साय, प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी स्टार प्रचारक में शामिल हैं.

भाजपा सूत्रों के अनुसार, रायपुर व बस्तर में नरेंद्र मोदी की सभा हो सकती है जबकि बिलासपुर व राजनांदगांव में लालकृष्ण आडवाणी आमसभा को संबोधित कर सकते हैं. इसी तरह विभिन्न जिलों में हेमा मालिनी सहित कई अन्य फिल्मी हस्तियों की सभाओं का आयोजन किया जा सकता है.

error: Content is protected !!