राष्ट्र

काम करने की हमारी बारी: मोदी

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा काम करने की हमारी बारी है. प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय परिषद को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, “चुनाव के दौरान मैं सभाओं में अक्सर कहा करता था कि मुझे 300 सीट चाहिए और मेरे कई साथी मुझसे कहते थे कि आप सीटों की संख्या क्यों बोलते हैं. लेकिन देश की जनता देने के लिए तैयार थी. लोगों ने साबित किया कि कोई मांगने वाला तो हो.”

उन्होंने कहा, “लोगों ने तो दिल खोलकर अपना कर्तव्य पूरा कर दिया और अब दिखाने की हमारी बारी है.” प्रधानमंत्री मोदी ने जन आकांक्षाओं को पूरा करने के बारे में कहा “60 दिनों तक काम करने के बाद मुझे पूरा विश्वास है कि हम लोगों की उम्मीद पूरी करने में कामयाब होंगे.”

मोदी ने कहा कि केंद्र में मजबूत सरकार गठित हो जाने के बाद दुनिया का भारत के प्रति नजरिया बदल गया है.

उन्होंने कहा, “शायद वे गठबंधन सरकार के अभ्यस्त हो गए हों. लेकिन अब वे जानते हैं कि इस सरकार के पास स्पष्ट बहुमत है.”

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके लिए देश, पार्टी से ऊपर है.

मोदी ने कहा, “हमारे लिए दल से बढ़कर देश है.”

हिंदी में संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आपातकाल के दौरान उन्होंने अन्य नेताओं के साथ मिलकर देश के लिए जन संघ की कुर्बानी दे दी, यह सोचकर कि देश हित सर्वोपरि है.

मोदी ने यह भी कहा कि भाजपा राष्ट्र को प्रभावित करने वाली हिंसा की किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी.

मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने से पहले उन्हें न तो संसद के भूगोल और न ही दिल्ली की सड़कों की जानकारी थी.

मोदी ने कहा, “मैं न तो संसद का भूगोल जानता था और न ही दिल्ली के गली-मोहल्लों से परिचित था.”

प्रधानमंत्री ने कहा, “लोग सोचते थे कि यह दिल्ली में क्या करेगा. मैं भी यही सोचता था.”

मोदी ने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को हर साल किसी एक सामाजिक कार्य के लिए प्रोत्साहित कर अपनी अलग पहचान बना सकती है.

मोदी ने कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि हर साल समाज कल्याण से जुड़े किसी मुद्दे को समर्पित किया जा सकता है और राजनीतिक मुद्दे तक ही बंधे रहने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा, “पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक साल सामाजिक मुद्दे से जुड़ा कार्यक्रम तय करना चाहिए.”

मोदी ने कहा, “उदाहरण के लिए एक साल ऊर्जा बचत, तो दूसरा साल गांवों में शौचालय के निर्माण में दिया जाना चाहिए.”

मोदी ने शनिवार को राजनाथ सिंह को भाजपा की चुनावी टीम का कप्तान और अमित शाह को मैन ऑफ द मैच करार दिया. गौरतलब है कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह भाजपा की पहली राष्ट्रीय परिषद की बैठक है.

error: Content is protected !!