विविध

मोबाइल रेडीएशन से खतरा नहीं

कोलकाता | समाचार डेस्क : वैज्ञानिकों का कहना है कि मोबाइल के रेडिएशन से मानव शरीर पर कोई फर्क नहीं पड़ता. अभी तक यह धारणा थी कि मोबाइल फोन और उसके टावर का मानव शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ता है.

कई अध्ययनों में तो यहां तक कहा गया था कि मानव शरीर पर इसके रेडिएशन के कारण नपुंसकता और कैंसर भी हो सकता है. लेकिन सेल्यूलर आपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के करवाये गये अध्ययन में ये बातें सही नहीं पाई गई हैं. हालांकि किसी मोबाइल कंपनी या आपरेटर के करवाये शोध की प्रामाणिकता संदिग्ध ही मानी जा सकती है.

जिस सेल्यूलर आपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने यह शोध करवाया है, उसके अनुसार इस तरह के विकिरण का मनुष्य पर कोई असर नहीं पड़ता. हालांकि एसोसिएशन ने यह नहीं बताया है कि इस अध्ययन में किस-किस तरह की योग्यता वाले कुल कितने वैज्ञानिक शामिल थे. इस अध्ययन में यह भी नहीं बताया गया है कि इसका दूसरे जीवों पर क्या प्रभाव पड़ता है.

error: Content is protected !!