तकनीक

सबसे छोटा मोबाईल चार्जर

रायपुर | इंटरनेट डेस्क: लीजिये अब 1.3 इंच लंबा तथा 0.9 इंच चौड़ा मोबाईल चार्जर बाज़ार में उपलब्ध है. वैसे यह कब तक छतीसगढ़ के बाज़ार में आयेगा, यह अभी नही कहा जा सकता लेकिन दुनिया के बड़े देशों में इस चार्जर ने धूम मचा रखी है.

डीवोटेक फ्यूल माइक्रो चार्जर इसका नाम है. आपातकालीन परिस्थिति में इसके द्वारा आप अपने मोबाईल को चार्ज कर सकते हैं. 1 रुपए के सिक्‍के के बराबर के आकार वाले डीवोटिक फ्यूल माइक्रो चार्जर में 220 मिली एम्‍पीयर की एक बैटरी लगी हुई है, जो फोन को 20 से 30 मिनट तक बैटरी बैकप दे सकती है. यदि इसका उपयोग न किया जाए तो इसे एक माह बाद ही रिचार्ज करने की जरूरत पड़ती है.

एल्युमिनियम से बने इस आपातकालीन चाजर्र को अपनी चाबी के रिंग में या मोबाईल फोन के साथ ही लटका के रखा जा सकता है.

यदि आपको किसी से बात करनी हो या ई मेल करना हो या गूगल से कुछ खोजना हो, तभी यदि आपके मोबाईल की बैटरी बैठ जाए या बिना मोबाईल को चार्ज किये ही घर से निकलना पड़ जाए तो यह आपको आसन्न मुसीबत से छुटकारा दिला सकता है. है ना कमाल की चीज़. तो फिलहाल प्रतीक्षा करें.

error: Content is protected !!