भड़काउ भाषण देकर फंसे विधायक राणा
मुंबई|डेस्कः महाराष्ट्र के भाजपा विधायक नितेश राणा भड़काउ भाषण देकर फंस गए हैं. उनके खिलाफ अहमदनगर जिले में दो एफआईआर दर्ज की गई है.
पहला मामला श्रीरामपुर और दूसरा तोपखाना थाने में दर्ज हुआ है.
विधायक नितेश राणा रविवार को अहमदनगर में सकल हिंदू समाज आंदोलन में शामिल हुए थे.
इस कार्य़क्रम में भारी संख्या में हिंदू समाज के लोग पहुंचे थे.
इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए काफी भड़काउ भाषण दिया था.
उन्होंने कहा कि हमारे रामगिरी महाराज के खिलाफ अगर कोई कुछ कहता है तो …. में घुसकर चुन-चुन कर मारेंगे.
इसके बाद से उनका भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसके बाद मुस्लिम समाज ने कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया था.
इस वीडियो को देखने के बाद एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा है कि बीजेपी विधायक नितेश राणे सामाजिक दंगा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. वे मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैला रहा है.
वहीं मामला दर्ज कराने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने मुसलमानों को खुलेआम धमकी दी है.
ज्ञात हो कि महंत रामगिरी महाराज ने नासिक के सिन्नर के पंचले गांव में प्रवचन के दौरान धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था.
उनके बयान के खिलाफ राज्य में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए.