लापता मलेशियाई विमान की तलाश फिर शुरु
कैनबरा | एजेंसी: मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान की दक्षिण हिंद महासागर में खोज शनिवार को शुरू हो गई. ऑस्ट्रेलियन मैरिटाइम सेफ्टी ऑथोरिटी (एएमएसए) ने बताया कि खोज के लिए मौसम अनुकूल है. एएमएसए के एक प्रवक्ता ने कैनबरा से फोन पर आईएएनएस को बताया, “लापता विमान की खोज शनिवार को दोबारा शुरू की गई है. मौसम अनुकूल है.”
एएमएसए ने कहा कि अब तक खोजी इलाके में कुछ नजर नहीं आया है, जिसकी पहचान ऑस्ट्रेलियन जियोस्पेशियल-इंटेलिजेंस आर्गेनाइजेशन ने गुरुवार सुबह की थी.
एएमएसए ने कहा था कि उपग्रह की तस्वीर में दक्षिण हिंद महासागर में 24 मीटर लंबी दो अज्ञात वस्तुएं देखी गई हैं, जिनका संबंध लापता विमान से हो सकता है.
मलेशिया एयरलाइन्स का एमएच370 विमान सात मार्च को आधी रात के बाद कुआलालंपुर से उड़ान भरने के कुछ देर बाद रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था. इस विमान में पांच भारतीय नागरिकों सहित 227 यात्री सवार थे.