मंत्री लखनलाल के बिगड़े बोल- महिलाओं को दी फेंकवा देने की धमकी
रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के कोरबा में करोड़ों की ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर रविवार को चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन कर रही थीं.
इस चक्काजाम में फंसे छत्तीसगढ़ सरकार के दो कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन और रामविचार नेताम का महिलाओं के साथ नोकझोंक का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इस दौरान उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन अपना आपा खो बैठे और महिलाओं को धमकी देते हुए कहा कि चुपचाप रहो, शांति से बात कर रहे हैं. शासन-प्रशासन सहयोग कर रहा है. ज्यादा हेकड़ी दिखाओगे तो पुलिस को बुलाकर फेंकवा देंगे.
इतना सुनते ही महिलाएं अक्रोशित हो गईं. दूसरी ओर मंत्री रामविचार नेताम ने भी रही सही कसर निकाल दी.
उन्होंने कहा कि नेतागिरी से मामला और बिगड़ जाएगा. कानून को अपने हाथ में ना लें, जो भी दोषी हैं, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अब इस मामले में छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने भाजपा और मंत्रियों पर महिलाओं का आपमान करने का आरोप लगाते हुए इस घटना की कड़ी निंदा की है.
भूपेश बघेल ने साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले में सोशल मीडिया पर मंत्री लखन लाल देवांगन का वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि ठगी करने वाली कंपनियों से भाजपा नेताओं का ही नाम जुड़ता है. इस बार करोड़ों की ठगी करने वाली कंपनी फ्लोरामैक्स का उद्घाटन करने में कृषि मंत्री लखनलाल देवांगन का नाम आ रहा है. पिछली बार भी भाजपा सरकार में चिटफंड कंपनियों के कार्यालय का उद्घाटन भाजपा नेताओं ने ही किया था. लूट-खसोट में भागीदारी भाजपा की पहचान बन गई है.
वहीं कांग्रेस ने मंत्री का वीडियों को सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है- ‘ज्यादा हेकड़ी दिखाओगे तो पुलिस से बाहर फेंकवा देंगे– ये शब्द मंत्री लखनलाल देवांगन के हैं. यह वही मंत्री हैं, जिन्होंने चिटफंड कंपनी का उद्घाटन किया, और अब वही कंपनी महिलाओं का पैसा लेकर भाग गई है. अब जब महिलाएं न्याय की मांग करने आईं, तो उन्हें धमकाया जा रहा है. महतारी वंदन का ढोंग, असल में महतारी का अपमान.
सत्ता के नशे में चूर- धनेन्द्र
इस मामले को लेकर पूर्व पीसीसी चीफ धनेन्द्र साहू ने भी भाजपा पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा है कि जिस तरह मंत्री ने अहंकार पूर्वक महिलाओं को फेंकने की बात कर रहे हैं. वह सत्ता के नशे में चूर हो चुके हैं. जनता की समस्याओं से इनको कोई लेना देना नहीं है.
उन्होंने कहा कि जैसा अहंकार ये महिलाओं को दिखा रहे हैं, ये महिलाएं ही 2028 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर फेंकेगी.
बीजेपी ने किया पलटवार
बीजेपी महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट पर पलटवार किया है.
उन्होंने कहा कि जिनके मुख्यमंत्री काल में दुनिया में छत्तीसगढ़ ने ठगी के मामलों में नाम कमाया. वहीं ठगों का बादशाह यदि ऐसा आरोप लगाए, तो ठीक कैसे होगा.
उन्होंने कहा कांग्रेस जिस-जिस मुद्दे पर सवाल खड़ा करती है, जांच के बाद उसमें कांग्रेस का ही हाथ निकलता है. देखते जाएंगे आगे इसके पीछे भी कांग्रेस का ही हाथ हो सकता है. कांग्रेस ने तो इन सब मास्टरी की है. उन्हें तो पुरस्कार मिलना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि महिलाओं के साथ ठगी हुई है तो जांच होगी.