अब मंत्री पति लेने लगे बैठक
बेमेतरा| संवाददाता: “ए इधर सुनो. सुनना सीखो. जब जनप्रतिनिधि बोलते हैं तो सुना करो, बोला मत करो.”
यह सब कुछ बोल रहे थे छत्तीसगढ़ की महिला मंत्री रमशीला साहू के पति डाक्टर दयाराम साहू. छत्तीसगढ़ में एसपी यानी सरपंच पति के किस्से पुराने हो गये. अब राज्य में एमपी यानी मंत्री पति की शुरुआत हो गई है.
मंगलवार को धमतरी में ज़िला योजना समिति की बैठक थी और राज्य की एकमात्र महिला मंत्री रमशीला साहू इस बैठक में अपने पति डाक्टर दयाराम साहू के साथ पहुंची थीं. बैठक में मंत्री के बजाय मंत्री पति डाक्टर साहू अफसरों को हड़काते रहे. उन्होंने ही अफसरों से सवाल-जवाब किया, उन्हें समझाइस दी और हड़काते रहे.
मंत्री पति डाक्टर दयाराम साहू वहां किस हैसियत से पहुंचे थे, यह बात अब तक सार्वजनिक नहीं हुई है. हालांकि बैठक के बाद अफसरों ने साफ किया कि अगली बार अगर मंत्री के पति डाक्टर दयाराम साहू इस तरह की किसी बैठक में आये तो उस बैठक का बहिष्कार किया जाएगा. वैसे कहा जा रहा है कि इस मामले की खबर मुख्यमंत्री तक पहुंची है और उन्होंने मंत्री और उनके पति को नियम विरुद्ध बैठकों में भाग नहीं लेने की समझाइस दी है.