मिट्टी निकालते समय खदान धंसी, 3 महिलाएं दबीं, 1 की मौत
सूरजपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में छुई खदान धंसने से एक महिला की मौत हो गई, वहीं दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं.
घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूरजपुर विकासखंड के सलका महादेव पारा की 18 महिलाएं शनिवार की सुबह छुई मिट्टी निकालने गांव के बाहर गेतरा नाला से लगे छुई खदान गई हुई थीं.
महिलाएं खदान के अलग-अलग हिस्से में बंटकर छुई निकाल रही थीं.
इनमें से तीन महिलाएं फूलकुंवर, दिवंदर और परमेश्वरी खदान के सुरंग एरिया में पहुंच गई थीं.
लगातार बारिश के कारण मिट्टी के कटाव की वजह से खदान में सुरंग बन गई है.
तीनों महिलाएं सुरंग के नीचे मिट्टी की खुदाई कर रही थीं.
उसी दौरान अचानक से खदान धंस गई और बड़ी तादात में मिट्टी तीनों महिलाओं के ऊपर गिरी.
मिट्टी गिरने की जोर से आवाज आई, जिसे सुन वहां मौजूद और महिलाएं पहुंचीं तो तीनों महिलाएं मलबे में दबी हुई थीं.
मदद के लिए महिलाओं ने पास काम कर रहे ग्रामीणों को आवाज दी और लेकर आए.
ग्रामीणों ने फावड़े से मिट्टी को हटाया और दबी तीनों महिलाओं को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दम घुटने से फूलकुंवर की मौत हो चुकी थी.
वहीं दिवंदर और परमेश्वरी गंभीर रूप से घायल थीं. दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया.
पुलिस घटना में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.